Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

अल्का 'शरर' के माहिए

अल्का 'शरर' के माहिए

ग़मगीं या शाद रहो
ऐसे जीना तुम
दुनिया को याद रहो।
 

हैं ख़्वाब मेरे हद में
जैसे आँसू हैं
पलकों की सरहद में।


वीराने से कह दो
जाग उठे हैं ग़म
मयखाने से कह दो।


यूँ नींद नहीं आती
आँखों से तेरी 
तस्वीर नहीं जाती।
 
 
दिल में ना आदत में
मुझको ख़बर है ये
मैं हूँ तेरी क़िस्मत में।


ऐसे न शिकायत कर
आँखों में लिखी जो
तहरीर पढा भी कर।
 
 
मैं उससे क्या माँगू
वो जान दे देगा 
गर एक दफ़ा माँगू।
 
 
रह होश परस्ती में
खामोशी बेहतर
बहरों की बस्ती में।
 
 
हर ख़्वाब वो तोड़ गया
जाते जाते वो
तन्हाई छोड़ गया।
 
 
हस्ती क्या हस्ती है
पहलू में तेरे
मौत आए सस्ती है।
 
 
बस तेरे ख़्वाब रहें
जीने की ख़ातिर
इतने अस्बाब रहें।
 
 
बस इतना किस्सा है
धड़कन का मेरी
माही तू हिस्सा है।
 
 
ग़मगीं या शाद रहो
ऐसे जीना तुम
दुनिया को याद रहो।
 
******************
 

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

अल्का 'शरर'

ईमेल : alkajain234@gmail.com

निवास : मुम्बई (महाराष्ट्र )

नाम- अल्का अजय अग्रवाल
लेखकीय नाम- अल्का 'शरर'
जन्मतिथ- 1 सितंबर 1968
जन्मस्थान- ग्वालियर
शिक्षा- स्नातक, एल. एल. बी
संप्रति- स्व व्यवसाय
लेखकीय अनुभव- 35 वर्ष (17 वर्ष समाचार लेखन) लेख, कहानी, कविता, व्यंग, ग़ज़ल
प्रकाशन- विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में रचनायें प्रकाशित, 15 से अधिक साझा संकलन, स्वयं का ग़ज़ल संग्रह प्रकाशन की प्रक्रिया में है।
प्रस्तुति- मध्यप्रदेश दूरदर्शन, IN24, अभी तक, जी न्यूज़, तहज़ीब मुंबई, सिटी मीडिया इंडिया 1 चैनल पर इंटरव्यू ओर प्रस्तुति, स्थानीय और देश के विभिन्न मंचों से कव्यपाठ, छोटे मंचों का संचालन, स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन व सयोजन, सामाजिक, संस्कृति और साहित्यिक संस्था 'सदाक़त' के अंतर्गत ग्वालियर, मुंबई और बैंगलोर में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन ओर संयोजन में सहभागिता।
अव्यावसायिक कार्य- K.C.J. मेमोरियल ट्रस्ट (रजिस्ट्रेशन नंबर- गवा.सं. 5618) के अंतर्गत 22 वर्ष से समाज सेवा कार्य, नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड एन्टी करप्शन फोर्स की अँधेरी की प्रेसिडेंट ओर मुंबई कल्चरल विंग की प्रेसिडेंट
सम्मान- विभिन्न संस्थाओं द्वारा साहित्य और सामाजिक कार्यों के लिए, अनेकों बार सम्मानित।
पता- चार बंगला, वर्सोवा, अँधेरी पश्चिम, मुम्बई(महराष्ट्र)
मोबाइल- 9320876729