Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।
मनवीन कौर पाहवा के माहिए

कुछ ऐसा कर जाएँ
रिमझिम बूँदें बन
सब के हिय को भाएँ

डॉ० सुरिन्दर कौर नीलम के माहिए

आया है संदेशा 
दुश्मन रोक रहा,
हमले का अंदेशा।

अल्का शरर के माहिए

ऐसे न शिकायत कर
आँखों में लिखी जो
तहरीर पढ़ा भी कर।
 

ममता किरण के माहिए

दिखती है अब खाई
लोग थे जब अनपढ़
रिश्तों में न थी काई।