Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

अनीता अनुश्री की कविताएँ

अनीता अनुश्री की कविताएँ

आँखों के रस्ते दिल तक
पहुँचने के बाद
बह निकलती है
आँखों से ही
तुम्हारी तस्वीर

बीतते वक़्त के साथ
बीत जाएँगे एक दिन
मैं, तुम और हमारा साथ
प्रेम महकता रहेगा
आरती के थाल में,
भोर की अज़ान में
कि
प्रेम नहीं जन्मता
मौत की तारीख़
साथ ले कर

**********


तुम
देह की दुनिया के
मुसाफ़िर थे
तुमने मन को चखना
ज़रूरी ही कहाँ समझा!
फिर भी बंजारे,
मुझे प्रेम है तुमसे
ख़ूब सारा प्रेम....!

**********


मेरा
तुमसे मिलना
तय था

और तय था
बिछड़ जाना भी
नियति के चक्र में बंधे
'मैं' और 'तुम'
बाध्य हैं
अपने-अपने
तयशुदा रास्तों पर
चलने के लिए

**********


तुम्हारी तस्वीर
इक पड़ाव है
जहाँ
कुछ पल के लिये
ठहर जाता है मन
ठहर जाती है ज़िंदगी

तुम्हारी तस्वीर

संझा का राग है
कि कभी-कभी
डूबते सूरज के साथ
डूबने लगता है मन भी

तुम्हारी रंग-बिरंगी तस्वीर

याद दिलाती है
कभी
तुम्हारी ख़ुशियों के सारे रंग
मुझसे थे

तुम्हारी तस्वीर

बताती है कि
ज़िंदगी के
फ़ीके होते रंगों के बीच भी
इश्क़ का रंग
एकदम पक्का होता है
हमेशा ही

तुम्हारी तस्वीर

आँखों के रस्ते दिल तक
पहुँचने के बाद
बह निकलती है
आँखों से ही

तुम्हारी तस्वीर

अहसास दिलाती है
कि
टूट कर चाहने वाले
टूट कर रह जाते हैं
एक दिन

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

अनीता अनुश्री

ईमेल : anitaayushi@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तर प्रदेश)

नाम-अनीता मौर्या 
उपनाम- 'अनुश्री'
जन्मतिथि-
जन्मस्थान-राँची(झारखण्ड)
शिक्षा- स्नातक, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी (दर्शनशास्त्र)
सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन
प्रकाशन-
काव्य-संग्रह- प्रेम में पगी लड़कियाँ
साझा संकलनों के नाम-
* 'काव्य उपवन' संपादक- भुवनेश सिंघल 'भुवन' (२५ रचनाकारों का संयुक्त काव्य-संग्रह),
* 'वाणी' संस्था द्वारा सम्पादित, 'जीवन्त हस्ताक्षर - 3 (संयुक्त काव्य-संग्रह)'
* वाणी' संस्था द्वारा सम्पादित, 'जीवन्त हस्ताक्षर - 4 (संयुक्त काव्य-संग्रह)'
* विनोद त्रिपाठी द्वारा सम्पादित 'कानपुर के समकालीन कवि' (संयुक्त काव्य-संग्रह)
* बिहार की महिला ग़ज़लकार (साझा ग़ज़ल-संग्रह)
* हिज्र-ओ-विसाल (साझा ग़ज़ल-संग्रह)
* ग़ज़लों के एकमात्र ई-संग्रह 'रेख़्ता' में ग़ज़लें प्रकाशित व 'कविता कोश' में भी ग़ज़लें प्रकाशित
* विभिन्न ई- पत्रिकाओं और समाचार पत्रों जैसे कादम्बिनी, अहा ज़िन्दगी में कविताएँ प्रकाशित
प्रसारण- आकाशवाणी लखनऊ से
काव्य पाठ- कई सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा आयोजित कवि -सम्मेलनों में काव्य पाठ
संपर्क- आवास विकास, हँसपुरम, कानपुर(उत्तर प्रदेश)
मोबाइल-7860321066