Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

आशा अमित नशीने के सवैया छन्द

आशा अमित नशीने के सवैया छन्द

बिन कंत तमी चुभती तन में,
खुशियाँ विरहाकुल से बाधित। 
दृग वाण लगें उर में रति के,
अनुराग असीमित है स्पंदित। 
प्रिय संगम से चिर यौवन है,
मधु स्पर्श परस्पर है अंकित। 
प्रिय का परिरम्भ सुवासित है,
गठबंधन से खुशियाँ पूरित। 

किरीट सवैया

सूख रही मन की सलिला फिर आप मिले बनके रतनाकर।
प्यार बिना रसहीन रहे यह जीवन धन्य हुआ प्रिय पाकर।
दीप्त रहो जग में इस भाँति रहे जिस भाँति अनन्त दिवाकर।
प्रीतम हैं उर पास अधीर सनेह हुआ बिहँसी इठलाकर।

चूक सदा फिर ध्यान नहीं चित प्रेम बसे हृद कुंज समाकर।
प्रीति विभा चमके उर आँगन ओझल से न रहो फिर आकर।
चञ्चल रूप पिया मनसा कुछ धीर धरो कहते तरसाकर।
प्राण लुटा कर धन्य हुई प्रिय! जीवन को मधुमास बनाकर।



वसंत आगमन- मनुज सवैया

महकी अचला मदमत्त हुई,
मधुमास करे मन को मोहित। 
ऋतुराज वसंत पधार रहे,
क्षिति स्वागत में रहती हर्षित। 
परिधान समग्र सुगंधित हैं,
नव पर्ण खिले अवनी शोभित। 
पट स्वर्ण वसंत अवर्णित हैं,
वरदान मिला जग आलोकित। 

बिन कंत तमी चुभती तन में,
खुशियाँ विरहाकुल से बाधित। 
दृग वाण लगें उर में रति के,
अनुराग असीमित है स्पंदित। 
प्रिय संगम से चिर यौवन है,
मधु स्पर्श परस्पर है अंकित। 
प्रिय का परिरम्भ सुवासित है,
गठबंधन से खुशियाँ पूरित। 

हृद लीप लिया शुभ चौक बना,
दृढ़ प्रीति प्रतीक्षित है गर्वित।
मन अर्घ्य दिया सुधि प्रीतम की,
तप दिव्य किया उर उत्साहित। 
गुण थाल सजी मृदु भाव रखे,
नव मंत्र मिला चित में संचित। 
अति प्रेम प्रताप दिखा झरता,
सम इष्ट लगें प्रिय हैं वंदित। 

नव द्वार प्रवेश करे तरुणी,
अभिमंत्रित प्रेम करे प्रेरित। 
क्षण त्याग प्रसून बिछे पथ में,
ममता क्षमता सब ही आश्रित। 
शत सिंधु समान गुणीं वनिता,
गगरी भर हो न सकी अर्हित। 
जब अंत हुआ,सब ढूँढ़ रहे,
सब विस्मृत थे जब थी जीवित। 

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

आशा अमित नशीने

ईमेल : asharainashine@gmail.com

निवास : राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)

जन्मतिथि-18 नवम्बर 1977
जन्मस्थान- चांदामेटा,मध्य प्रदेश
लेखन विधा- गीत,ग़ज़ल,मुक्तक,छंद,छंद मुक्त,लघुकथा व कहानी.
शिक्षा- बी.एस.सी., पीजीडीसीए
सम्प्रति- भविष्य वक्ता. स्वतंत्र लेखन
प्रकाशन- प्रेमाँजलि(गीत संग्रह), खंडकाव्य।
सम्मान- इंटरनेशनल जूनो अवार्ड, छंद शिरोमणि अवार्ड।
प्रसारण- आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से कविताओं का प्रसारण।
विशेष- सवैया छंद व ज्योतिष।
पता- सृष्टि कॉलोनी कमला कॉलेज रोड।
गली नंबर 1 ,मकान नंबर 4.
राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)
मोबाइल- 7987108288.