Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

आशा राय नशीने के पंच चामर छन्द

आशा राय नशीने के पंच चामर छन्द

न हर्ष हो न शोक हो, सुमार्ग ही चले चलो,
सुगम्य  राह  क्यों  मिले,सदैव वक्त में ढलो।
प्रपंच से  बचे  रहो, प्रकाश ज्ञान का बनो,
विरक्ति  मार्ग स्वर्ग का,प्रवाह ध्यान का बनो।

प्रचंड हैं अखंड हैं ,अभेद आदि अंत हैं, 
कराल रूप शंभु का,दयालु भी अनंत हैं।
विराट दिव्यता लिए,त्रिनेत्र नाथ खोलते, 
करें भुजंग क्रोध तो,धरा व व्योम डोलते।



न हर्ष हो न शोक हो, सुमार्ग ही चले चलो,
सुगम्य  राह  क्यों  मिले,सदैव वक्त में ढलो।
प्रपंच से  बचे  रहो, प्रकाश ज्ञान का बनो,
विरक्ति  मार्ग स्वर्ग का,प्रवाह ध्यान का बनो।


करें शिवा सुआरती,सुहागिनें निहारतीं,
हरी भरी कलाइयाँ, व माँग को सँवारतीं।
न माँगती मणीं न हार ,दिव्य नेह चाहतीं 
सदैव श्वांस में बसें, पिया पिया पुकारतीं।



बसे सुगन्ध प्रीति की,अनंत भाव व्यंजना,
उमंग भी अथाह हो , अनन्य प्रेम साधना।
सुरम्य शील धीर शक्ति,की विशेष कामना,
प्रभा समस्त पुण्य की, बनें सुशांत आहना।
 

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

आशा अमित नशीने

ईमेल : asharainashine@gmail.com

निवास : राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)

जन्मतिथि-18 नवम्बर 1977
जन्मस्थान- चांदामेटा,मध्य प्रदेश
लेखन विधा- गीत,ग़ज़ल,मुक्तक,छंद,छंद मुक्त,लघुकथा व कहानी.
शिक्षा- बी.एस.सी., पीजीडीसीए
सम्प्रति- भविष्य वक्ता. स्वतंत्र लेखन
प्रकाशन- प्रेमाँजलि(गीत संग्रह), खंडकाव्य।
सम्मान- इंटरनेशनल जूनो अवार्ड, छंद शिरोमणि अवार्ड।
प्रसारण- आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से कविताओं का प्रसारण।
विशेष- सवैया छंद व ज्योतिष।
पता- सृष्टि कॉलोनी कमला कॉलेज रोड।
गली नंबर 1 ,मकान नंबर 4.
राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)
मोबाइल- 7987108288.