Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

आशा अमित नशीने के सवैये

आशा अमित नशीने के सवैये

आशा अमित नशीने के गीत एवं छंदों पर महारत हासिल है। आपकी लेखनी बहुत सशक्त है।

हरीश_सवैया --212×7+211+1

स्नेह से सिक्त बाँहें रहूँ ढूँढ़ती,
दर्द की वीथिका से निकालो जनक।
अश्रु धारा बहे,तुंग पीड़ा लगे,
कंठ भी रुद्ध आओ सम्हालो जनक।
लाड़ का लोभ ही लाड़ली को रहा,
गोद में लाड़ली को छिपा लो जनक।
आपकी छाँव से रिक्त संसार ये,
बादलों में मुझे भी बुला लो जनक।



सारथी श्रेष्ठ,आदर्श मेरे बने,
शंभु के रूप में साथ मेरे जनक।
धैर्य का मंत्र संघर्ष में है दिया,
श्वास में रक्त में हैं घनेरे जनक।
स्नेह की संपदा पुण्य सारे दिये,
काल की कालिमा में सवेरे जनक।
भव्य है भावना, भाव में माधुरी,
आप सर्वांग अस्तित्व घेरे जनक।



प्रश्न के उत्तरों की झड़ी से रहे,
डाँट में भी बने प्यार मेरे जनक।
बूँद माँगी कभी बारिशें भेंट दीं,
बारिशों में धुँआधार मेरे जनक।
हौसलों से सदा लक्ष्य हैं भेदते,
पूर्तियों के बने द्वार मेरे जनक।
सर्व ब्रह्मांड में पूज्य ये पाँव हैं,
सूक्ष्म हैं और विस्तार मेरे जनक।



ठोकरों को चुनौती बनाते रहे,
सीख देते रहे मित्र मेरे जनक।
कर्म से ही रँगा त्याग के पृष्ठ को,
जो उकेरा वही चित्र मेरे जनक।
ठोस थी नींव, निर्माण पक्का हुआ,
प्रेरणा स्रोत सौमित्र मेरे जनक।
ग्रीष्म में शीत हैं,शीत में ताप हैं,
प्रेम आशीष में इत्र मेरे जनक।



नित्य संकल्प में और संस्कार में,
शंभु की अर्चना ,वंदना से जनक।
प्रात के नाद में रात्रि के चाँद में,
घूमते चित्त में कल्पना से जनक।
स्वप्न मेरे सभी सद्य साकार थे,
मंदिरों में सुनी प्रार्थना से जनक।
सभ्यता की सदा पाठशाला बने,
शील संतोष से सांत्वना से जनक।



प्रेम पर्याय हैं आपसे भाव हैं,
अंब का नित्य शृंगार मेरे जनक।
घंटियों में बजे आरती में सजे,
रंग,उल्लास ,त्योहार मेरे जनक।
माँ प्रतीक्षा करें नित्य ही साँझ की,
हर्ष आनंद का द्वार मेरे जनक।
पुत्र कोई नहीं किंतु क्यों क्षोभ हो,
बेटियों से करें प्यार मेरे जनक।

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

आशा अमित नशीने

ईमेल : asharainashine@gmail.com

निवास : राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)

जन्मतिथि-18 नवम्बर 1977
जन्मस्थान- चांदामेटा,मध्य प्रदेश
लेखन विधा- गीत,ग़ज़ल,मुक्तक,छंद,छंद मुक्त,लघुकथा व कहानी.
शिक्षा- बी.एस.सी., पीजीडीसीए
सम्प्रति- भविष्य वक्ता. स्वतंत्र लेखन
प्रकाशन- प्रेमाँजलि(गीत संग्रह), खंडकाव्य।
सम्मान- इंटरनेशनल जूनो अवार्ड, छंद शिरोमणि अवार्ड।
प्रसारण- आकाशवाणी के रायपुर केंद्र से कविताओं का प्रसारण।
विशेष- सवैया छंद व ज्योतिष।
पता- सृष्टि कॉलोनी कमला कॉलेज रोड।
गली नंबर 1 ,मकान नंबर 4.
राजनांदगांँव( छत्तीसगढ़)
मोबाइल- 7987108288.