Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० आरती कुमारी की ग़ज़लें

डॉ० आरती कुमारी की ग़ज़लें

ताज पाने के लिए क्या-क्या नहीं होता यहाँ पर
क्यों मिला था राम को वनवास हम सब जानते हैं

ग़ज़ल- एक

तुम्हें दुनिया की नज़रों से बचाकर साथ रखना है
मेरी चाहत का ख़त हो तुम छुपाकर साथ रखना

मेरे आँगन में ठहरे हैं तुम्हारी याद के साये
तुम्हारे आने तक दिल से लगाकर साथ रखना है

कहानी की तरह तुमको सुना सकती नहीं सबको
तुम्हें गीतों के जैसे गुनगुना कर साथ रखना है

सजाना है कभी हाथों में मेंहदी की तरह तुमको
कभी आँखों में काजल- सा समा कर साथ रखना है

मैं तितली की तरह हूँ फूल के जैसे हो तुम हमदम
मैं दिल हूँ सो तुम्हें धड़कन बनाकर साथ रखना है

सफ़र मुश्किल बहुत है और मंज़िल दूर है अपनी
हमें मुश्किल को ही हिम्मत बनाकर साथ रखना है

******************

 

ग़ज़ल- दो

ज़िन्दगी मत पूछ जाना है कहाँ तक
थाम मेरा हाथ चल तू आसमाँ तक

हम ज़मीं से चाँद तारों के निशाँ तक
तुम जहाँ तक सोच पाओ हैं वहाँ तक

चाहतों का ये सफ़र पूरा करेंगे
साथ हम तुम इस जहाँ से उस जहाँ तक

ख़ूबसूरत है तेरा मेरा फ़साना
एक लफ़्ज़े इश्क़ से इक दास्ताँ तक

दिल से तेरा शुक्रिया ऐ ज़िंदगानी
साथ हैं वो अजनबी से राज़दाँ तक

******************

 

ग़ज़ल- तीन

मुश्किलें लाख हों लेकिन यही ख़्वाहिश होगी
आपका साथ निभाऊँ मेरी कोशिश होगी

तोहमतें कितनी लगाओगे मुहब्बत पे मेरी
इससे तो शहर में नफ़रत की नुमाइश होगी

इन अँधेरों से कोई ख़ौफ़ नहीं है मुझको
मैं समझती हूँ यहाँ नूर की बारिश होगी

कोई मुंसिफ़ किसी मुजरिम को सज़ा कैसे दे
जब अदालत में वकीलों की सिफ़ारिश होगी

अब तो मज़लूम भी ख़ंजर का सहारा लेगा
न कोई विनती करेगा न गुज़ारिश होगी

******************

 

ग़ज़ल- चार

एक ही राह के मुसाफ़िर हैं
तुम हो जादू तो हम भी साहिर हैं

हमको मत ढूँढिए ज़माने में
हम तुम्हारे ही रुख़ से ज़ाहिर हैं

जानते हैं भला बुरा अपना
इस हुनर में बड़े ही माहिर हैं

हम ही अव्वल हैं इस कहानी में
और हम ही तुम्हारा आख़िर हैं

इतने मासूम हैं कि क्या कहिये
सबको लगता यही कि शातिर हैं

******************

 

ग़ज़ल- पाँच

सीख देता है यही इतिहास हम सब जानते हैं
क्यों रहे सदियों किसी के दास हम सब जानते हैं

ताज पाने के लिए क्या-क्या नहीं होता यहाँ पर
क्यों मिला था राम को वनवास हम सब जानते हैं

एक भक्तिन ने कई वर्षों तलक है राह देखी
सब्र का मीठा था वो अहसास हम सब जानते हैं

राम कोई अब न भागेगा हिरन के पीछे -पीछे
है छलावा रूप का विन्यास हम सब जानते हैं

युद्ध में कितने ही नरसंहार का कारण बना था
द्रौपदी का वह कुटिल परिहास हम सब जानते हैं

******************

2 Total Review

ऋषिपाल धीमान

09 December 2024

सभी ग़ज़लें बेहतरीन हैं।

B

Bhanu jha

09 December 2024

ग़ज़लेे पढी अच्छी हैं चौथी ग़ज़ल में *ढूँढिये* के साथ *तुम्हारा* का प्रयोग आंकड़ा

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

आरती कुमारी

ईमेल : artikumari707@gmail.com

निवास : मुज़फ्फ़र नगर (बिहार)

नाम- डॉ० आरती कुमारी
जन्मतिथि- 25 मार्च,  
जन्म स्थान- गया
शिक्षा- एम.ए(अंग्रेज़ी हिंदी), पीएचडी (अंग्रेज़ी, शिक्षाशास्त्र), एम.एड.,नेट (शिक्षाशास्त्र) 
सम्प्रति- सहायक प्राध्यापक, सीतामढ़ी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी
प्रकाशन- 1.धड़कनों का संगीत ( काव्य- संग्रह)मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा विभाग) द्वारा पांडुलिपि स्वीकृत एवं अभिधा प्रकाशन से 2021 प्रकाशित, 
2.साथ रखना है (ग़ज़ल संग्रह ) अभिधा, 2022
3.मुंतज़िर है दिल (उर्दू निदेशालय से ग़ज़ल संग्रह की पांडुलिपि स्वीकृत एवं एरम पब्लिकेशन से उर्दू में 2023 में प्रकाशित)
 
संपादन- 1.ये नए मिज़ाज का शहर है , ग़ज़ल संग्रह (लोकोदय प्रकाशन), 2021
2.बिहार की महिला ग़ज़लकार , ग़ज़ल संग्रह (लोकोदय प्रकाशन)2021
3. एक और दधीचि - कमलनयन श्रीवास्तव 
 
विशेष- पंजाबी, नेपाली एवं गुजराती में रचनाएँ अनुदित
प्रसारण- आकशवाणी, दूरदर्शन से कविताओं और ग़ज़लों का प्रसारण  विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में  प्रमुख हिस्सेदारी
कविताकोश, रेख़्ता एवं समकालीन हिंदुस्तानी ग़ज़ल एप में ग़ज़लें संकलित, अंग्रेज़ी में कविताओं का प्रकाशन- the melodies of immortality , Cosmic poetry, Vol 2 में अंग्रेज़ी कविताएँ संकलित, 
सम्मान- चित्रगुप्त सामाजिक संस्थान , पटना द्वारा गोपी वल्लभ सहाय सम्मान 2013,   बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा " उर्मिला कौल साहित्य साधना सम्मान'2018 एवं हिंदी - सेवी सम्मान 2018, निराला स्मृति संस्थान, डलमऊ द्वारा ' सरोज स्मृति सम्मान 2018 ,नवशक्ति निकेतन संस्था द्वारा 'शाद अज़ीमाबादी सम्मान 2020' , अंतरराष्ट्रीय हिंदी परिषद द्वारा 'राजभाषा शिखर सम्मान 2021', धड़कनों का संगीत संग्रह पर श्रेष्ठ साहित्य सृजन सम्मान 2022,  कुमार नयन स्मृति पुरस्कार 2022, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी , शिलांग द्वारा 'डॉ.  महाराज कृष्ण जैन स्मृति सम्मान' 2022, अंतरराष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच द्वारा 'धड़कनों का संगीत' काव्य संग्रह  पर 'द्वारिका प्रसाद सक्सेना स्मृति कविता सम्मान' 2022, ' साथ रखना है ' ग़ज़ल संग्रह पर ' सुधा काशिव सम्मान 2023 ' , कादम्बरी संस्था जबलपुर द्वारा ' मां योग सम्बोधि सम्मान 2024' आदि
संपर्क- शशि भवन
आज़ाद कॉलोनी, रोड 3
माड़ीपुर, मुज़फ़्फ़रपुर बिहार- 842001
मोबाइल-8084505505