Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० नुसरत मेहदी का व्यंग्य लेख 'फेसबुक प्रबंधन व साहित्य में स्थान'

डॉ० नुसरत मेहदी का व्यंग्य लेख 'फेसबुक प्रबंधन व साहित्य में स्थान'

फेसबुक ने अनेक साहित्यकारों व शायरों को जन्म दिया है। आज से पहले यह कार्य कभी इतना सरल नहीं था। कोई अंतर नहीं पड़ता यदि अधेड़ आयु में भी आपको अपनी साहित्यिक क्षमता का अनायास बोध हो जाये।

फेसबुक ने अनेक साहित्यकारों व शायरों को जन्म दिया है। आज से पहले यह कार्य कभी इतना सरल नहीं था। कोई अंतर नहीं पड़ता यदि अधेड़ आयु में भी आपको अपनी साहित्यिक क्षमता का अनायास बोध हो जाये या अचानक एक सुबह गहरी नींद से जागने के बाद अचानक आपको महसूस हो कि आपके भीतर साहित्य के अथवा शायरी के कीटाणु जन्म ले रहे हैं। और अब आपको साहित्य अथवा शायरी में मक़ाम हासिल करना है। फेसबुक आपके इस दर्द की इंस्टेंट औषधि है।

इस हेतु सर्वप्रथम और अतिमहत्वपूर्ण है, आप में रातो रात प्रसिद्धि प्राप्त करने की तीव्र महत्वाकांक्षा। इसमें किसी विशेष स्थापित रचनाकार से ईर्ष्या, द्वेष, होड़ इत्यादि क्रोध के स्थायी भाव शामिल हों तो उत्तम है। स्वस्थ प्रतियोगिता अथवा प्रतिद्वंद्विता की भावना आपको अपना लक्ष्य प्राप्त करने में विलंब करा सकती है, अतः इनसे बचें।

लक्षण एवं योग्यता- आत्ममुग्धता, स्वस्तुति, प्रशंसा सुनने की तीव्र व अपार इच्छा इत्यादि। दूसरों के लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में व्यवधान उत्पन्न करने में दक्षता। साहित्य में उच्च स्थान प्राप्त करने हेतु श्रेष्ठ सीढ़ियों का उपयोग करने का ज्ञान। उदाहरण के लिए एक सीढ़ी से दूसरी सीढ़ी पर चढ़ने एवं पहली सीढ़ी को गिरा देने में निपुणता। और अत्यावश्यक एवं अनिवार्य योग्यता- मार्केटिंग एवं पब्लिक रिलेशन्स बनाने में दक्षता।

अब यह देखें कि आप फेसबुक को कितना समय देते हैं। आप जितना अधिक फेसबुक पर सक्रिय रहेंगे लोगों के मनोविज्ञान को उतनी ही आसानी से समझ सकेंगे। यह ऊर्जा आपको लक्ष्य प्राप्ति में बहुत काम आएगी।

चूँकि भविष्य में आपको वाह वाह करने वालों की भीड़ चाहिये अतः सभी की पोस्ट पर कमेंट अथवा बिना पढ़े हुए भी लाइक तो अवश्य करें।

महिला रचनाकारों के लिए विशेष रूप से यह कि वे रचना अथवा शेर अच्छा हो या न हो उसे पिघलती हुई शमा, डबडबाई हुई आँखें, पलकों से गिरते हुए आँसू, शिकायत या नखरे करते हुए हाव भाव, ऐसी तस्वीरों पर चस्पा करके पोस्ट करें। पुरुषों में ऐसी मनःस्थिति दर्शाने वाली महिलाओं के प्रति सहानुभूति का सागर ठाठें मारता रहता है। सहानुभूति की इस भावना को असंख्य लाइक और कमेंट में बदलते देर नहीं लगेगी। यही लाइक और कमैंट्स आपका साहित्य में स्थान निर्धारित करेंगे।

इस प्रकार शीघ्र ही आप स्वयं को लोकप्रियता और प्रसिद्धि के माउंट एवरेस्ट पर बैठा महसूस करेंगे।

अगला महत्वपूर्ण कार्य है इतने परिश्रम से साहित्य अथवा शायरी में प्राप्त किये हुए स्थान की रक्षा करना। इसके लिए भी युक्ति करनी होगी। कभी कभी यहाँ भी अपने समर्थकों को टूटकर कहीं और जाते देखना अवसाद की स्थिति निर्मित करता है। इससे बचना होगा। उचित होगा कि पहले तो उन्हें रोकने का उपाय करें किन्तु अधिक ऊर्जा नष्ट न करें और नए मित्रों की फ्रेंड रिक्वेस्ट अंधाधुंध स्वीकार कर लें। ये नए लोग काफी समय तक आपकी सहायता करेंगे।

रात बे रात उठकर फेसबुक चेक करते रहें। बहुत से संघर्षशील और स्थापित रचनाकर भी आपकी फ्रेंड लिस्ट से आपके मित्रों को उड़ाते हुए मिल सकते हैं। बहुत सावधान, बहुत सक्रिय, बहुत चौकन्ना रहने की आवश्यकता होगी वरना जैसे ही आपका मुँह दूसरी ओर हुआ आपका ब्रूटस ही आप पर पीछे से वार कर देगा और आप गिरते गिरते मुड़कर देखेंगे और अचंभित होकर बस पूछते रह जायेंगे...' यू टू ब्रुट्स..??'

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

नुसरत मेहदी

ईमेल :

निवास : भोपाल(मध्य प्रदेश)

नाम- डॉ० नुसरत मेहंदी 
जन्मतिथि- 1 मार्च 1970
जन्मस्थान- भोपाल (मध्य प्रदेश)
लेखन विधाएँ- शायरी कहानी लेखन आलेख ड्रामा स्क्रिप्ट लेखन इत्यादि
शिक्षा-  हिंदी अंग्रेजी उर्दू में स्नातकोत्तर, ऐशक्राफ्ट यूनिवर्सिटी यू के से मानद उपाधि,पी एच डी (हिंदी ) रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल से, विषय : अद्वैत परंपरा का वैश्विक अवदान(आदि शंकराचार्य रूमी एवं सूफी परंपरा के विशेष संदर्भ में)
सम्प्रति- निदेशक मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृत विभाग मध्य प्रदेश (श्रेणी दो राजपत्रित अधिकारी)
प्रशासनिक अनुभव- मध्य प्रदेश में शासकीय सेवा में 35 वर्ष पूर्व निदेशक, राज्य आनंद संस्थान आध्यात्म विभाग(मध्य प्रदेश) पूर्व सचिव, मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी संस्कृत विभाग, पूर्व उपनिदेशक अल्लामा इकबाल अदबी मरकज़, पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड, पूर्व कार्यपालन अधिकारी राज्य हज समिति, राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद दिल्ली की एग्जीक्यूटिव बोर्ड की पूर्व सदस्य, नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के सलाहकार मंडल की पूर्व सदस्य, सी.सी.आर.टी. संस्कृति मंत्रालय दिल्ली के उर्दू पैनल की पूर्व सदस्य
प्रकाशन- काव्य संग्रह- साया साया धूप, आबला पा, मैं भी तो हूँ (देवनागरी),  घर आने को है,  हिसारे जात से परे, फरहाद नहीं होने के (देवनागरी)
गद्य संकलन- 1857 की जंगे आजादी, इंतख़ाबे सुख़न,  (स्नातकोत्तर उर्दू के पाठ्यक्रम में शामिल), इस्लाम में नैतिक मूल्य (उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश की स्नातक कक्षाओं में आधार पाठ्यक्रम में शामिल), आप कब हँसेंगे कॉमरेड
सम्मान/ पुरस्कार- अंतर्राष्ट्रीय सम्मान व पुरस्कार- * हुस्ने कारकर्दगी उर्दू इंटरनेशनल अवॉर्ड, उर्दू मरक़ज़ इंटरनेशनल लॉस एंजिलिस कैलीफोर्निया अमेरिका के द्वारा। * मोस्ट प्रोमिसिंग उर्दू पोएटेस एंड राइटर इन इंडिया अवार्ड 2018 इंटरनेशनल सोशल डेवलपमेंट फ़ाउण्डेशन द्वारा। * ग्लोबल लिटरेरी अवॉर्ड 2017 इंटरनेशनल चैंबर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एंड एशियन एकेडमी ऑफ़ आर्ट्स द्वारा।
राष्ट्रीय सम्मान व पुरस्कार- * शिवना साहित्यिक सम्मान 2018 शिवना प्रकाशन के द्वारा * आनंद सम्मान 2017, ख़ुशबू एजुकेशन एंड कल्चरल सोसायटी भोपाल द्वारा * सुमिरन गीत सम्मान 2017, सुमिरन साहित्यिक संस्था कानपुर द्वारा * अभिनव शब्द शिल्पी सम्मान 2017 अभिनव कला परिषद भोपाल द्वारा, * सृजन कला प्रेरक सम्मान 2016, लोक कला मंडल उदयपुर के द्वारा, अख्तरुल ईमान अवार्ड 2016, इकबाल मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी नगीना उत्तर प्रदेश के द्वारा, * मदर टेरेसा गोल्ड मेडल 2015, * बेस्ट सिटीजन ऑफ़ इंडिया गोल्ड मेडल 2015, * परवीन शाकिर अवार्ड 2014, अमरावती महानगर पालिका महाराष्ट्र द्वारा, *-मज़हर शाहिद ख़ान अवार्ड 2014, रायसेन, * अमर शहीद अशफ़ाकउल्ला अवार्ड 2010,  भोपाल * नुशूर अवार्ड 2008, बज़्म ए नूशूर कानपुर द्वारा, * ख़ातून ए अवध अवार्ड 2006, लखनऊ
प्रसारण- देश के विभिन्न टी वी चैनलों एव रेडियो पर प्रसारण 
विशेष- अंतरराष्ट्रीय सेमिनारों, उर्दू सम्मेलनों, कार्यशालाओं, मुशायरों में सक्रिय व निरंतर सहभागिता। अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, दुबई, सऊदी अरब, पाकिस्तान, बहरीन, क़तर, क़ुवैत, मस्कट इत्यादि अनेक देशों में साहित्यिक यात्राएँ।
सम्पर्क- विला नंबर 20 हैमिल्टन कोर्ट लालघाटी एयरपोर्ट रोड भोपाल (मध्य प्रदेश), पिन-462030
मोबाइल- 942501 227