Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

जतिन्द्र औलख की कविताएँ

जतिन्द्र औलख की कविताएँ

जतिन्द्र औलख का जन्म पंजाब में जिला अमूर्तसर के पाकिस्तान की सरहद के पास बसे गाँव कोहाली में हुआ। आप मेघला नाम की साहित्यिक पत्रिका का प्रकाशन करते रहे हैं, जो पंजाबी में प्रतिनिधि पत्रिका के रूप में मान्य रही है। अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क शहर से प्रकाशित हो रहे अखबार राइटर वीकली में जतिन्द्र औलख कवियों और कविता के बारे में सप्ताहिक कॉलम लिख रहे हैं, जो विश्व के अलग-अलग देशों में पढ़ा व सराहा जाता है। जतिन्द्र औलख पंजाबी कविता में अपनी पहचान रखते हैं और हिंदी में इन्होंने हाल ही में कविता लिखनी शुरू की है।

व्याकुल शाम

भरे शहर की
एक सुनसान गली में
अपने कमरे में बैठा
सुन रहा हूँ
सड़क पर गुज़रती
गाड़ियों का शोर,
बाज़ार की
चहल-पहल की
मद्धम-सी आवाज़ें

एक-दूसरे से
पहले पहुँचने की जल्दी में
उलझते लोग
और यहाँ कौन है?
निराश-सी चुप्पी लिए
व्याकुल शाम की शांति,
ख़ाली प्याला
और ये पीड़ा।

******************



अकेला फूल

मैं नहीं चाहता
कि अलविदा के बाद
मेरी कब्र पर
कोई घुँघरुओं की छनकार करे
और कब्र के पास उगे
केतकी के अकेले फूल की
उदासी भंग हो
ना ही कोई
जलता दीपक ले
मेरी तनहाई का मज़ाक उड़ाए
मैं तो जीवन के
असीम अँधेरों को
साथ ले जाऊँगा
अलविदा के बाद।

******************



टारगेट

सुन अंधे निशानची!
मैं तेरा
आसान टारगेट नहीं
तेरे सामने खड़ा भी
तेरे अंदर मौजूद हूँ कहीं
और मुझ पर सेधत
हर निशाना
तेरे अंदर भी
कुछ ज़ख्म देगा
तू मुझे गिरा दे चाहे
नज़रों के पर्वत-से
जल-धार जैसे
मैं फिर भी
तेरे आँगन से
सूर्य की तरह
गुज़र जाऊँगा
छोड़ जाऊँगा कुछ तपिश
कुछ तो पिघलेगा
तेरी सोच में पनप आया
सर्द हिमयुग।

******************



इंतज़ार से हो चला प्यार

अधिक से अधिक
इंतज़ार के अतिरिक्त
और करेगा भी क्या
यह छायादार पीपल का पेड़!

आते-जाते राहजनों को
पतों का संगीत सुनाना चाहेगा।

लोग आते-जाते रहेंगे
पर यहाँ हरदम रहेगा।

कभी आती-जाती
हवाओं को
आवाज़ देकर बुलाएगा।

सुनाना चाहेगा
प्रेम मिलन की
मधुर कथाएँ।

हाथों में तलवारें और
त्रिशूल लिए
नारे लगाते जा रहे हुजूम से कहेगा
भीषण गर्मी में
क्यों जल रहे हैं तुम्हारे सर
आश्रय लो मेरे पास, बैठो
ठंडक का आनंद ले, चले जाना

सुबह हो चुकी है
उड़ चुके हैं पक्षी
शाम तक इंतज़ार में रहेगा
ये पीपल का पेड़।

समय ने दोस्त बन
उसे सहनशील बना दिया है
सीख गया है वह
इंतज़ार से प्यार करना।

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

जतिन्द्र औलख

ईमेल : poetaulakh@gmail.com

निवास : अमृतसर (पंजाब)

जन्मस्थान- कोहाली (अमूर्तसर)
संप्रति- पंजाबी में प्रतिनिधि साहित्यिक पत्रिका 'मेघला' के संपादक
प्रकाशन- Majha In Acient Ages (प्राचीन इतिहास पर पुस्तक) Fall Can't Cease The Springs (अंग्रेज़ी उपन्यास)
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क शहर से प्रकाशित हो रहे अखबार 'राइटर वीकली' में कवियों और कविता के बारे में सप्ताहिक कॉलम, जो विश्व के अलग-अलग देशों में पढ़ा और सराहा जाता है।
निवास- अमृतसर (पंजाब)
मोबाइल- 9815534653