Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

अनुभूति गुप्ता की कविताएँ

अनुभूति गुप्ता की कविताएँ

आख़िरी पर्ची पर लिखा था
'फ़ैसला'
मैंने स्त्री लिख दिया

एक- मैं भी: स्त्री की आकांक्षाएँ

हँसना चाहती हूँ मैं भी
बिना किसी रोक-टोक के

सुनना चाहती हूँ मैं भी
सागर का गहराना,
नदियों की कल-कल ध्वनि,
चिड़ियों का चहचहाना,
हवाओं की साँय-साँय

देखना चाहती हूँ मैं भी
लताओं का इठलाना,
पत्तों का झूमना,
बादलों का बरसना,
पंछियों का उड़ना

कहना चाहती हूँ मैं भी
अपरिचित पीड़ा,
प्रदीप्त वेदना
और
मेरी मौलिक
विलुप्त आकांक्षाएँ।

******************



दो- पर्ची

एक पर्ची पर लिखा था
'अस्तित्व'
मैंने माँ को लिख दिया।

दूसरी पर्ची पर लिखा था
'व्यक्तित्व'
मैंने पिता को लिखा दिया।

तीसरी पर्ची पर लिखा था
'कीमत'
मैंने घर को लिख दिया।

चौथी पर्ची कुछ द्वंद्व से भरी थी
'संघर्ष'
मैंने आईना लिख दिया।

आख़िरी पर्ची पर लिखा था
'फ़ैसला'
मैंने स्त्री लिख दिया।

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

अनुभूति गुप्ता

ईमेल : ganubhuti53@gmail.com

निवास : लखीमपुर-खीरी (उत्तरप्रदेश)

जन्मतिथि- 05 मार्च, 1987
जन्मस्थान- हापुड़ (उत्तरप्रदेश)
शिक्षा- बी०एस०सी० (होम साइंस), एम०बी०ए०, एम०एस०सी० (आई०टी०), विद्या वाचस्पति उपाधि प्राप्त
PG diploma in cyber law cyber security and forensic sciences course from IFS, Mumbai
सम्प्रति- डायरेक्टर/प्रकाशक (उदीप्त प्रकाशन, yellow Feather publications) लखीमपुर खीरी, प्रकाशक एवं संपादक- अनुवीणा पत्रिका, प्रोफेशनल चित्रकार/रेखाचित्रकार, स्वतंत्र लेखिका
लेखन विधाएँ- कविता, कहानी, लघुकथा, हाइकु एवं क्षणिकाएँ।
प्रकाशन- बाल सुमन (बाल काव्य संग्रह), कतरा भर धूप (काव्य संग्रह), अपलक (कहानी संग्रह) प्रकाशित।
दैनिक ट्रिब्यून, पाखी, हंस, दैनिक भास्कर (मधुरिमा), हिमप्रस्थ, कथाक्रम, सोच-विचार, वीणा, गर्भनाल, जनकृति, शीतल वाणी, उदंती, पतहर, नवनिकष, दुनिया इन दिनों, शुभतारिका, गुफ्तगू, शब्द संयोजन, अनुगुंजन, नये क्षितिज, परिंदे, नव किरण, नेपाली पत्रिका आदि अनेक हिंदी पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन। नवल, आधारशिला और चंपक पत्रिका में कहानी का प्रकाशन। साहित्य साधक मंच, अमर उजाला, दैनिक नवज्योति, दैनिक जनसेवा मेल, मध्यप्रदेश जनसंदेश, ग्रामोदय विजन आदि विभिन्न समाचार पत्रों में कविताएँ एवं लघुकथाएँ प्रकाशित। 'कविता कोश' में 60 से अधिक कविताएँ संकलित।
पाखी, नया ज्ञानोदय, मधुमती, वागर्थ, हंस, कथादेश, कथाक्रम, विभोम स्वर, प्राची, शीतल वाणी, साहित्य अमृत, समकालीन अभिव्यक्ति, कथा समवेत, गाँव के लोग पत्रिकाओं में रेखाचित्र प्रकाशित।
पाखी, मधुमती, शीतल वाणी, किस्सा कोताह, नूतन कहानियाँ, वीणा, वैजयंती, विचरण जियालोको, प्रतिबिम्ब, संवेद, सारंग, अनुवीणा आदि पत्रिकाओं के कवर पर पेंटिग। 'अविराम साहित्यकी' पत्रिका के कवर पर रेखाचित्र। 'माटी कहे कुम्हार से', 'सुनो नदी!' पुस्तकों में रेखाचित्र प्रकाशित। 'जलनखोर प्रेमी', 'नटखट प्रेमिका' (कात्यायनी सिंह) पुस्तकों में कार्टून चित्र प्रकाशित।
सम्पादन- 44 से अधिक हिंदी पुस्तकों का सम्पादन।
सम्मान- नारी गौरव सम्मान, प्रतिभाशाली रचानाकार सम्मान, साहित्य श्री सम्मान, के०बी० नवांकुर रत्न सम्मान, नवपल्लव पत्रिका के कुशल सम्पादन हेतु ’अमृता प्रीतम स्मृति शेष’ सम्मान तथा प्रसिद्ध संस्था श्रीनाथ द्वारा ’सम्पादक शिरोमणि सम्मान’, शान्ति देवी अग्रवाल स्मृति सम्मान, इमराजी देवी चित्रकला रत्न, भारत गौरव से सम्मानित।