Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

लता अग्रवाल 'तुलजा' की कविताएँ

लता अग्रवाल 'तुलजा' की कविताएँ

साहित्य
आज चेतन मन का भाव नहीं
महज चमत्कृत शब्दों की
बुनावट बन कर रह गया है

एक- हँसती नहीं अब बेटी

हँसती नहीं
अब वह
घण्टों एक मुद्रा में
बैठे निहारती है शून्य को
ताकती रहती है
कमरे की ठण्डी पड़ी छत और दीवारों को

उसकी बड़ी-बड़ी
चमकदार आँखें
जिसमें बोए थे प्रियतम ने
कभी प्रेम भरे सपने
झपकती नहीं अब

आँसुओं के खारेपन ने
लील लिया है
उसकी आँखों का हरापन
काले गहरे गड्ढे
बता रहे हैं
यह आँखें भूल गई हैं सोना

ले कई सवाल
कभी देखती बुझे मन से
हथेलियाँ अपनी
मानो कोसती है
उन रेखाओं को

उसके बिखरे बेतरतीब
लंबे केश
रह-रहकर आते हैं
पुचकारने गालों को
जिसे पकड़कर बेदिली से
धकेल देती है पीछे

अभी कुछ समय पहले ही
किए थे शगुन
दीवारों पर
उकेरी थी हल्दी भरी हथेलियाँ
फेरती है बार-बार
काँपती हथेली अपनी
उन थापों पर
किसी बच्चे की तरह
बतियाती है उन थापों से
ओढ़े अतीत की चुनर
हो ख़ामोश, है बैठी
हँसती नहीं अब बेटी

******************



दो- वो जो नहीं है

वो
जिससे किया नहीं गया
कभी प्रेम
लिखता है आज
प्रेम गीत

वो
जिसे नहीं पता
भूख की पीड़ा क्या होती है
लिख रहा है लंबे-चौड़े
भाषण भूख पर

वो
जिसने नहीं जाना कभी
सच का स्वाद
कितना कड़वा होता है
शब्दों में काढ़ रहा है
क़सीदे सत्य के

वो
जिसने नहीं लिया
आनंद सेवा का
बाँट रहा है ज्ञान
परहित का

वो
लिख रहा है
वही सब कुछ
कविताओं में अपनी
जिससे कोई वास्ता नहीं उसका

हैरानी यह
बिक रहा है ज़ोर-शोर से

साहित्य
आज चेतन मन का भाव नहीं
महज चमत्कृत शब्दों की
बुनावट बन कर रह गया है

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

लता अग्रवाल ‘तुलजा’

ईमेल : agrawallata8@gmail.com

निवास : भोपाल (मध्यप्रदेश)

जन्मस्थान- शोलापुर (महाराष्ट्र)
शिक्षा- एम० ए० (अर्थशास्त्र एवं हिंदी), एम० एड, पी०एचडी (हिंदी)
संप्रति- महाविद्यालय में प्राचार्य, वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद
प्रकाशन- शिक्षा व साहित्य पर 75 से अधिक पुस्तकें विद्यालय और महाविद्यालय पाठ्यक्रम में। आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर सक्रियता, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित।
निवास- 30, सीनियर एम०आई०जी०, अप्सरा कॉम्प्लेक्स, ए सेक्टर, इंद्रपुरी, भेल क्षेत्र, भोपाल (मध्यप्रदेश)- 462022
मोबाइल- 9926481878