Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० शिवचरण शर्मा की दो काव्य कृतियों का लोकार्पण

डॉ० शिवचरण शर्मा की दो काव्य कृतियों का लोकार्पण

सृजक संस्थान के सचिव रामचरण 'राग' ने बताया कि इस अवसर पर काव्य कृति काव्यांजलि डॉ० शिवचरण शर्मा के 18वें काव्य संग्रह का तथा नारी-दर्पण काव्य संग्रह के दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया गया।

सृजक संस्थान, अलवर की ओर से कालीमोरी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे स्थित मधुबन मैरिज गार्डन के सेमीनार हॉल में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० शिवचरण शर्मा की दो काव्य कृतियों का लोकार्पण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की पश्चात वरिष्ठ कवि गोकुल राम शर्मा 'दिवाकर' ने 'सरस्वती शारदा शुक्ला' सरस्वती वंदना का सरस पाठ किया।

समारोह की अध्यक्षता सृजक संस्थान की अध्यक्ष डॉ० अंजना अनिल ने की। मुख्य अतिथि के रूप कृतिकार डॉ० शिवचरण शर्मा ने अपनी रचना प्रक्रिया पर व्याख्यान देते हुए लोकार्पित कृतियों से अपनी श्रेष्ठ कविताओं का पाठ भी किया। डॉ० शिवचरण शर्मा की लोकार्पित काव्य कृतियों काव्यांजलि एवं 'नारी-दर्पण' पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० देवेन्द्र शर्मा एवं गिरवर सिंह बाँकावत ने विशिष्ट अतिथि के रूप में महत्वपूर्ण समीक्षात्मक उद्बोधन दिया। पुस्तकों पर शिक्षाविद रेणु मिश्रा, गायत्री शर्मा के अलावा भूपेश शर्मा ने भी बहुत सारगर्भित समीक्षा प्रस्तुत की।

सृजक संस्थान के सचिव रामचरण 'राग' ने बताया कि इस अवसर पर काव्य कृति 'काव्यांजलि' डॉ० शिवचरण शर्मा के 18वें काव्य संग्रह का तथा 'नारी-दर्पण' काव्य संग्रह के दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया गया।

पुस्तक लोकार्पण समारोह में अलवर के शिक्षाविद एवं साहित्यकारों में रघुवर दयाल जैन, पी० के० शर्मा, डॉ० बीना गुप्ता, डॉ० वेद प्रकाश यादव, ताराचंद जैन 'अनुरागी', पुरुषोत्तम शर्मा, प्रदीप माथुर, रंगकर्मी महावीर सिंघल, आचार्य डॉ० राम कुमार शास्त्री, बाँसुरी वादक सुभाष नकड़ा, मनीष गुप्ता, इतिहासविद एड० हरिशंकर गोयल एवं इप्टा की पूर्व जिला सचिव सर्वेश जैन ने डॉ० शिवचरण शर्मा को शुभकामनाएँ प्रदान कीं तथा इस अवसर पर डॉ० शिवचरण शर्मा का सृजक संस्थान की अध्यक्ष डॉ० अंजना अनिल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोकुल राम शर्मा 'दिवाकर' ने, मनीष गुप्ता व डॉ० बीना गुप्ता, बी० डी० गुप्ता व रघुवर दयाल जैन, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के अध्यक्ष पी० के० शर्मा व सचिव कपिल शर्मा, रेणु मिश्रा, प्रदीप माथुर, महताब चौधरी, राजेन्द्र अग्रवाल आदि अनेक गणमान्य जनों ने सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संयोजन-संचालन सृजक संस्थान के सचिव रामचरण 'राग' ने किया।

पुस्तक लोकार्पण समारोह में सृजक संस्थान के संरक्षक भरत सिंह अहरोदिया, अनिल कौशिक, उपाध्यक्ष खेमेन्द्र सिंह चन्द्रावत, कोषाध्यक्ष हेमराज सैनी, प्रवक्ता मुकेश मीणा, प्रदीप सैनी, श्रीमती सुमन शर्मा, युवा कवि प्रेम प्रकाश शर्मा, डॉ० विपुल भावलिया, राके़श शर्मा, महेश वेदामृत, सदा राम, मौ० रफ़ीक ख़ान, सोनू अग्रवाल, उत्तम खंडेलवाल, गोविन्द गुप्ता, मधु जैन, राधेश्याम शर्मा, कुलदीप सिंह अहरोदिया, वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ० देशराज मीणा, गोविन्द सिंह आदि विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

(समाचार सौजन्य: श्री रामचरण 'राग')

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)