Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

डॉ० लवलेश दत्त के हाइकु संग्रह 'वर्णों का अनुनाद' का विमोचन

डॉ० लवलेश दत्त के हाइकु संग्रह 'वर्णों का अनुनाद' का विमोचन

डॉ० लवलेश दत्त का हर हाइकु जीवन के अनुभवों का अनुवाद है- रमेश गौतम

बरेली। नगर के सुपरिचित साहित्यकार डॉ० लवलेश दत्त के हाइकु संग्रह वर्णों का अनुनाद का विमोचन देश की जानी-मानी गज़लकार सुश्री सिया सचदेव के निवास पर प्रख्यात साहित्यकार श्री सुकेश साहनी, श्री रमेश गौतम, डॉ० अवनीश यादव, रणजीत पांचाले, सिया सचदेव एवं सुश्री ज्योत्स्ना कपिल के कर कमलों द्वारा हुआ।

ध्यातव्य है कि इससे पहले डॉ० लवलेश के दो कविता संग्रह, चार कहानी संग्रह और एक उपन्यास प्रकाशित एवं चर्चित हो चुके हैं। विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुकेश साहनी जी ने कहा कि सामान्यत: डॉ० लवलेश की ख्याति एक कथाकार के रूप में है लेकिन उनके भीतर एक कवि भी कम संवेदनशील नहीं है। उन्होंने ग़ज़लें, गीत, दोहे और हाइकु भी लिखे हैं।

अपने संबोधन में श्री रमेश गौतम ने कहा कि डॉ० लवलेश दत्त का हर हाइकु जीवन के अनुभवों का अनुवाद है। इतिहासकार रणजीत पांचाले ने कहा कि जहाँ तक मुझे ज्ञात है लवलेश जी का हाइकु संग्रह 'वर्णों का अनुनाद' उनका ही नहीं बल्कि बरेली नगर का पहला हाइकु संग्रह है। सुश्री सिया सचदेव ने डॉ० लवलेश को बधाई देते हुए उनके लेखन की प्रशंसा की। ज्योत्स्ना कपिल ने कहा कि कहानियों की तरह ही हाइकु संग्रह भी निश्चित रूप से पाठकों को पसंद आएगा। यह हाइकु संग्रह अनुकृति प्रकाशन बरेली से प्रकाशित हुआ है।

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)