Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

'डॉ० भावना का ग़ज़ल साहित्य चिंतन और दृष्टि' पुस्तक का लोकार्पण

'डॉ० भावना का ग़ज़ल साहित्य चिंतन और दृष्टि' पुस्तक का लोकार्पण

हिंदी के साहित्यकार और प्राध्यापक डॉ० ज़ियाउर रहमान जाफ़री की नई पुस्तक डॉ० भावना का ग़ज़ल साहित्य चिंतन और दृष्टि का लोकार्पण ज़िला प्रशासन मुज़फ्फ़रपुर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया, जिसमें वरीय उप समाहर्ता मुज़फ्फ़रपुर जूली पाण्डेय, छपरा यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर अविनाश भारती के अलावा डॉ० भावना भी मौजूद रहीं, जिनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर इस पुस्तक की रचना की गयी है।

इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि डॉ.भावना इस समय की सबसे महत्वपूर्ण ग़ज़लकार हैं, जिनके बिना विशेषकर हिंदी ग़ज़ल की चर्चा नहीं की जा सकती। बताते चलें कि श्री जाफ़री की यह ग्यारहवीं प्रकाशित पुस्तक है। यह पुस्तक श्वेतवर्णा प्रकाशन, नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है। 10 फरवरी से 18 फरवरी तक प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले विश्व पुस्तक मेले में भी यह पुस्तक स्टॉल नंबर 11, हॉल नंबर- 2 पर उपलब्ध रहेगी।

डॉ० जाफ़री की पुस्तक प्रकाशित होने पर देशभर के साहित्यकारों अनिरुद्ध सिन्हा, के० पी० अनमोल, मधुवेश, हरेराम समीप, सुभाष पाठक ज़िया, राहुल शिवाय, शहंशाह आलम, सोनरूपा विशाल, हरि नारायण हरि, पंकज कर्ण, रामनाथ बेख़बर, अशांत भोला सिंह, मनोज झा आदि ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)