Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

नीरेंद्रनाथ चक्रबर्ती की बांग्ला कविता का रजत सान्याल द्वारा हिंदी अनुवाद

नीरेंद्रनाथ चक्रबर्ती की बांग्ला कविता का रजत सान्याल द्वारा हिंदी अनुवाद

नीरेंद्रनाथ चक्रबर्ती बांग्ला साहित्य के विशिष्ट कवि एवं संपादक हैं। नीरेंद्रनाथ चक्रबर्ती ने बांग्ला कविता में बहुत नए प्रयोग किए। यह कविता हमारे जीवन में धूप लेकर आती है।

अमलकांति

अमलकांति मेरा दोस्त है
स्कूल हम एक साथ पढ़ते थे
अमलकांति हर दिन देर से आता था
और पढ़ाई का कोई उत्तर नहीं दे पाता था
उसे किसी शब्द के अर्थ पूछने से वो
खिड़की से आश्चर्यचकित होकर बाहर देखता रहता था
यह देखकर हमें बहुत दुःख होता था
हम लोग कोई शिक्षक,
कोई डॉक्टर, कोई वकील होना चाहते थे
लेकिन अमलकांति यह सब नहीं चाहता था
वह धूप होना चाहता था
एक भारी बारिश के बाद
जहाँ कौए के चिक सुनाई देते हैं
ऐसी शाम की शर्मीली धूप
जो जामुन और जामफल के पत्ते पर
एक हँसी की तरह लगी रहती है

हम लोगों में से कोई शिक्षक हुए,
कोई डॉक्टर, वकील कोई
अमलकांति धूप होना चाहता था
वह अब एक अंधकारयुक्त प्रेस में काम करता है
जहाँ नितांत अंधकार है
कभी-कभी आता है, मुझसे मिलता है
चाय पीता है, गप्पें मारता है
फिर बोलता है 'मैं चलता हूँ'
मैं उसे दरवाज़े तक छोड़ देता हूँ

हम में जो शिक्षक है वह
आसानी से डॉक्टर हो सकता था,
जो डॉक्टर होना चाहता था,
वकील होने से कुछ नुकसान नहीं होता
सबकी मनोकामना पूरी हुई
लेकिन अमलकांति को छोड़कर,
अमलकांति धूप न हो पाया
वह अमलकांति, जो धूप के बारें में सोचते-सोचते
एक दिन धूप होना चाहता था।

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

रजत सान्याल

ईमेल : mail@rajatsanyal.co.in

निवास : वडोदरा (गुजरात)

जन्मतिथि- 9 दिसंबर, 1960
जन्मस्थान- पूर्णिया (बिहार)
शिक्षा- सेल्स आंड मार्केटिंग में पोस्टग्रेजुएट, मास्टर्स इन इंटरनेशनल मार्केटिंग
संप्रति- मानव संसाधन- ह्यूमन रिसोर्सस कन्सल्टेंट
लेखन विधाएँ- ग़ज़ल, कविता, कहानी, लघुकथा, संस्मरण, लेख तथा फीचर
प्रकाशन- कविता सप्तक (साझा कविता संग्रह) में रचनाएँ सम्मिलित
वीणा, शब्दप्रवाह उज्जयिनी (वार्षिक काव्य विशेषांक), सहित्य गुंजन, साहित्यान, सत्य दर्शन आदि पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित
प्रसारण- आकाशवाणी वडोदरा से रचनाएँ एवं टॉक शो प्रसारित
विशेष- फिल्मराइटर्स असोसियेशन मुंबई के फेलो मेंबर (सदस्य)
संपर्क- फ्लैट 101, योगीसेवा 2, 12 ए, सेवाश्रम सोसाइटी, एल्लोरा पार्क, वडोदरा (गुजरात)- 390023
मोबाइल- 9898783519