Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

शिव डोयले के हाइकु

शिव डोयले के हाइकु

फिसल पड़ी
नंगे पाँव उतरी
धूप झील में।

सूरज संग
वादा निभाती रश्मि
उमर भर।


शहर, गाँव
आदमी की तलाश
खोजना जारी।


कोहरा घना
सूरज अनमना
जाड़ा मस्ताता।


शर्त में बँधे
उम्रभर का साथ
पति-पत्नी में।


फिसल पड़ी
नंगे पाँव उतरी
धूप झील में।


बेटी का ब्याह
बही खाते में दबी
पत्नी की नथ।


मशहूर थे
गाँव-शहर तक
दादी के नुस्खे।


रिश्ते चटके
टूट गये पैमाने
किरचें चुभें।


नदिया बेटी
दो किनारे जोड़ती
रिश्तों में बँधी।


तम में खड़ा
सीमा पर सैनिक
देता प्रकाश।

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

शिव डोयले

ईमेल :

निवास : विदिशा (मध्य प्रदेश)

नाम- शिव डोयले
जन्मतिथि- 26 मार्च 1949
जन्मस्थान- नरसिंहगढ़ (म.प्र.)
शिक्षा- स्नातक
संप्रति- शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त,
लेखनविधा- कविता, गीत, ग़ज़ल, हाइकु, लघुकथा, व्यंग्य (गद्य/पद्य)आदि
प्रकाशन- अनेक पत्र पत्रिकाओं एवं काव्य संकलनों में
प्रकाशित कृति- जैसा मैंने देखा (क्षणिकाएँ), मुट्ठी भर धूप (लघुकथा), चाँद हथेली पर (काव्य संग्रह)
हाइकु तथा मुक्तक संग्रह प्रकाशनाधीन ।
संपादन- अनियतकालीन हस्तलिखित पत्रिका ।
सम्मान- चौबीस पच्चीस साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा ।
प्रसारण- आकाशवाणी, दूरदर्शन से तथा लघु नाटिकाओं का
पता- झूलेलाल कॉलोनी, हरिपुरा विदिशा 464 001(म.प्र.)
मोबाइल- 09685444352