Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

आशना सोनी की कविताएँ

आशना सोनी की कविताएँ

बस मैं अब और नहीं सह सकती
आख़िर किसी से कुछ नहीं कह सकती
अक्सर सहम जाती हूँ
समाज के कचोटते सवालों से
चुभती निगाहों से

एक- ख़ुद की दास्ताँ 

किसी और की नहीं
ख़ुद की दास्तां बयां करने जा रही हूँ
अपनी ज़िंदगी की हक़ीक़त लिखने जा रही हूँ
माँ के गर्भ से बाहर आने को तड़प रही हूँ
इस ख़ूबसूरत जहां को देखने के लिए तरस रही हूँ
माँ-बाप पर भार बन, झाड़ियों में पड़ी हूँ
लोग मुझे ख़ुद पर भार व दूसरे की अमानत समझते हैं
तभी तो कच्ची उम्र में
पक्के धागों से नाता जोड़ते हैं
रोशनी से घने अंधकार में
जबरन धकेलते हैं
आँखों का सपना सच होगा भी या नहीं
मंज़िल के सफ़र में भय नहीं
पर एक अनजाना साया है
कहीं अगली दामिनी मैं तो नहीं
दहेज दानवों की भेंट चढ़ने लगी
पैरों में बंधन की बेड़ियाँ बांध
अपनी गृहस्थी बचाने के लिए
सबकुछ चुपचाप सहने लगी
साये में वर्तमान जी रहीं हूँ
अंधकारमय भविष्य देख रही हूँ
दुनिया को हर क़दम पर
अवरोध बिछाते देख रही हूँ
हर बार मैं उसे ठोकर मारकर
आगे बढ़ रही हूँ

******************



दो- अपने वजूद की तलाश करूँगी

बस मैं अब और नहीं सह सकती
आख़िर किसी से कुछ नहीं कह सकती
अक्सर सहम जाती हूँ
समाज के कचोटते सवालों से
चुभती निगाहों से
आज फिर पुरुषत्व का अहम
अफवाहें फैलाकर
लांछन लगाकर
स्त्री के चरित्र को कटघरे में खड़ाकर
इठलाया है
भुल गया वो
कि इस बार वो
उसके स्वाभिमान से टकराया है
नकारती हूँ तेरे अत्याचार सहने से
तेरे गुनाहों की सज़ा भुगतने से
पूछती हूँ मैं होते कौन हो!
तुम मुझसे जवाब माँगने वाले
सही-ग़लत का निर्णय करने वाले
अब ज़रूरत नहीं किसी की सहानुभूति की
बात करूंगी अधिकारों की अभिव्यक्ति की
अब मैं चुप नहीं रहूँगी
हार नहीं मानूँगी
मैं डट कर लडूँगी
और अपने वजूद की तलाश करूँगी


******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

आशना सोनी

ईमेल : ash12soni@gmail.com

निवास : जोधपुर (राजस्थान)

जन्मतिथि- 7 मई, 1994
जन्मस्थान- गोटन (नागौर)
शिक्षा- एम० ए० (इतिहास)
निवास- जोधपुर (राजस्थान)
मोबाइल- 9461865556