Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

उमेश स्वामी 'यायावर' की कविताएँ

उमेश स्वामी 'यायावर' की कविताएँ

गर्मियों की धूप
सर्दियों की ठंड से लड़ते-लड़ते
वह पेड़ मुस्कुराता है
घने कोहरे में तुम्हारे लिए

एक- प्रेम का बीज

अद्भुत है प्रेम का बीज
उँगली के सहारे
धीरे-से हृदय में दबाया जाता है

और उचित मौसम में
हल्की-हल्की बूँदें पाकर
उठ खड़ा होता है

धीरे-धीरे मिट्टी के हृदय में
अपनी जड़ें पसारत है

कुछ दिन पानी न पाकर
धीरे-धीरे से खाक हो जाता है
प्रेम का हरा-भरा पौधा

प्रेम को निरंतर
हल्की-हल्की पानी की बूंद चाहिए

************


दो- समुद्र, नदी और प्रेम

नदी खारी हो जाती है
मिट्टी के दर्द से
समुद्र खारा हो जाता है
नदी के लिए

नदियाँ बहा ले जाती हैं
मिट्टी के खालीपन को
अपनी बाँह में समेटकर

नदी का प्रेम पाकर
मिट्टी चहक उठती है
हरियाली से

समुद्र और नदी समेटते रहते हैं
दूसरों के दु:ख को
मात्र प्रेम के लिए

************


तीन- पेड़ पर कविता

आज मैं लिख रहा हूँ
प्रिय कवि केदार से प्रेरित होकर
एक पेड़ पर कविता

आप पूछेंगे, कवि पेड़ ही क्यों?
क्यों नहीं लिखते तुम भी
धीरे-धीरे पंख पसारती गौरैया के बारे में
या फिर
यौवन भरी उस स्त्री के लिए
जो देहरी पर खड़ी होकर
ताक रही है जीवन के राहगीर को
कम से कम लिख दो
कमर लचकाती नदी के बारे में
या फिर यह न जमे तो लिखो
उस ठंड से कांपते हुए
स्कूल वैन में बैठे अबोध बालक के लिए
या लिखो प्रेम की कविता
पुष्प और चाँद जैसे प्रतीक के लिए

मैं कहता हूँ, आज इनसे परे चलते हैं
आज लिखते हैं
एक पेड़ के बारे में
जो वर्षों से तुम्हारे इंतज़ार में खड़ा है
तुम्हारे प्रेम के लिए खड़ा है
कभी-कभी उदास हो जाता है
और गिरा देता है सारे पत्ते
किंतु खड़ा हो जाता है
उसी उत्साह की नई पत्तियों के साथ
गर्मियों की धूप
सर्दियों की ठंड से लड़ते-लड़ते
वह पेड़ मुस्कुराता है
घने कोहरे में तुम्हारे लिए
इसलिए लिखते हैं लीक से हटकर
एक पेड़ पर कविता

************


चार- माँ

भाषा का प्रथम शब्द
धीरे से
कंठ से जो उतरता है
प्रथम कोमल हास्य
जिसकी छाँव में फलता है

प्रथम विलाप-
सांसारिकता से परे
जिसकी निर्मल छाँव के लिए होता है

सांकेतिकता पर
भाषा पर
सबसे कोमल पथ
हर पल
बच्चों के लिए माँ का ही होता है

******************

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

उमेश स्वामी ‘यायावर’

ईमेल : yayavarumeshswami@gmail.com

निवास : चूरू (राजस्थान)

जन्मतिथि- 31 जनवरी, 2004
शिक्षा- बी०ए० (सेठ मोहन लाल जालान राजकीय महाविद्यला, रतनगढ़)
निवास- बुधवाली, चूरू (राजस्थान)- 331505
मोबाइल- 9079754312