Ira
इरा मासिक वेब पत्रिका पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। दिसंबर 2024 के अंक पर आपकी प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा रहेगी।

साहित्यिक पत्रिका 'नयी धारा' के पुरस्कारों की घोषणा

साहित्यिक पत्रिका 'नयी धारा' के पुरस्कारों की घोषणा

वर्ष 2024 का अठारहवाँ उदयराज सिंह स्मृति सम्मान प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती ममता कालिया ( ग़ाज़ियाबाद) को दिया जाएगा।

गांधी जयंती 2 अक्तूबर को बीते 75 वर्षों से निरंतर प्रकाशित होती आ रही साहित्यिक पत्रिका नयी धारा ने अपने पुरस्कारों की घोषणा कर दी। वर्ष 2024 का अठारहवाँ उदयराज सिंह स्मृति सम्मान प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती ममता कालिया ( ग़ाज़ियाबाद) को दिया जाएगा, जिसके तहत उन्हें एक लाख रुपये की मानद राशि सहित सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न आदि अर्पित किए जाएँगे।

इसके साथ ही अठारहवाँ नयी धारा रचना सम्मान से व्यंग्यकार श्री रामकिशोर उपाध्याय (मेरठ), जीवनीकार श्री अशोक कुमार सिन्हा (पटना) तथा डायरी लेखिका सुश्री अलका सिन्हा (दिल्ली) सम्मानित किए जाएँगे, जिसके तहत सभी रचनाकारों को 25-25 हजार रुपये की मानद राशि सहित सम्मान पत्र, प्रतीक चिह्न आदि अर्पित किए जाएँगे।

सम्मान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध लेखक डॉ० रामदरश मिश्र की अध्यक्षता में एक चयन समिति बनाई गयी थी, जिसके अन्य सदस्य थे- ख्यात लेखक श्री जियालाल आर्य और चर्चित लेखक श्री महेश दर्पण। 'उदयराज सिंह स्मृति सम्मान' के लिए पाँच लेखकों के नामों का आधार चयन प्रसिद्ध कथाकार श्री बलराम ने किया था, जबकि 'नयी धारा रचना सम्मान' के लिए बीस लेखकों के नामों का आधार चयन प्रसिद्ध लेखक प्रो. श्यौराज सिंह बेचैन ने किया।

सम्मान समारोह आगामी 1 दिसंबर, 2024 को पटना में होगा।

0 Total Review

Leave Your Review Here

रचनाकार परिचय

टीम इरा वेब पत्रिका

ईमेल : irawebmag24@gmail.com

निवास : कानपुर (उत्तरप्रदेश)